छठ में घर आ रहा था CRPF जवान, ट्रेन से कटकर हुई दर्दनाक मौत

689

समस्तीपुर/दलसिंहसराय: घर पहुंचने की जल्दबाजी में एक सीआरपीएफ जवान की दर्दनाक मौत हो गयी. जवान मौत से बचने के लिए काफी प्रयास किया पर मौत पर विजय नहीं पा सका. छठ मनाने घर आ रहा था. घर के पास आकर मौत के मुंह मे चले जाने से स्थानीय लोग काफी अफसोस जता रहे थे.

ननस्टॉप ट्रेन संख्या 04022 जयनगर आनंद बिहार एक्सप्रेस से उतरने के क्रम में एक 35 वर्षीय सीआरपीएफ जवान की मौत हो गयी. प्लेटफॉर्म सँख्या एक पर बैठे यात्रियों ने बताया कि लगभग 3:45 बजे में अप ट्रेन जयनगर आनंद बिहार एक्सप्रेस लाइन नंबर दो एवं तीन पर खड़ी मालगाड़ी की वजह से प्लेटफॉर्म सँख्या एक एवं लाईन सँख्या एक से गुजर रही थी. तभी एक यात्री चलती ट्रेन से उतरने लगा.

उतने के क्रम में उसका बैग फंस गया जिस वजह से वह दस मीटर घसीटता चला गया. इस दौरान वो बचने की कोशिश करता रहा लेकिन बच न सका. उसका जूता उसके शरीर से लगभग आठ मीटर दुर गिरा था. घसीटाता हुआ आगे बढ़ता गया लेकिन अंत में वह ट्रेन के नीचे चला गया. जिस वजह से उसकी मौत हो गयी.

आरपीएफ के अधिकारी 15 मिनट लेट पहुचे तब तक देखने वालो की भीड़ उमड़ पड़ी. उसके बैग से एक पर्स मिला जिसमें एक आधार कार्ड एवं एक सीआरपीएफ कार्ड मिला. जवान की पहचान विद्यापतिनगर प्रखंड के बमौड़ा गांव के जितेन्द्र कुमार सिंह के पुत्र आलोक कुमार सिंह के रुप में की गयी. आगे की कार्रवाई में आरपीएफ एवं जीआरपी के अधिकारी जुटे हुए हैँ. घरवालो को सूचना पुलिस के द्वारा दी गयी.