पति के अॉफिस से आते ही बरस पड़ी पत्नी और बोल दी कुछ ऐसा….

591

पति जैसे ही घर पहुंचा, पत्नी ने पीटना शुरू कर दिया..

बुरी तरह पिटने के बाद जब पति ने कारण पूछा कि उसे क्यों पीटा गया है?

पत्नी – पड़ोस वाले शर्मा जी का अपनी पड़ोसन के साथ चक्कर चल रहा है।
पति- तो मुझे क्यों पीटा?

पत्नी- ताकि खौफ कायम रहे।