Oscar में हुई भारत की जबरदस्त एंट्री, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी

545

नई दिल्ली: अगर कोई बड़ा सितारा छोटा काम भी कर दे तो उसका डंका पीटा जाता है. अगर कोई छोटा सितारा बड़ा काम भी कर दे तो किसी के पास उसका नाम लेने की सुध तक नहीं होती है. ऐसा ही कुछ एक्टर-डायरेक्टर आदित्य ओम के साथ भी हुआ है. वे ऑस्करमें जबरदस्त एंट्री मार चुके हैं, लेकिन इस बात की भनक तक किसी को नहीं लगी है. बता दें, वे ऑस्कर पुरस्कारों की दौड़ में तो शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन आदित्य ओम की तीन फिल्मों की स्क्रिप्ट अब ऑस्कर का हिस्सा बन गई हैं. ये तीनों फिल्में अलग-अलग भाषाओं की हैं जिनमें ‘फ्रेंड रिक्वेस्ट’ तेलुगू में है. ‘द डैड एंड’ इंग्लिश और हिंदी में फिल्म का नाम ‘बंदूक’ है.

क्‍या ऑस्‍कर में जाने वाली ‘Newton’ इस इरानी फिल्‍म की नकल है?

आदित्य ओम लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं और उत्साहित हैं कि उनका काम अब एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर ऑफ आर्ट्स एंड साइंस के इतिहास में दर्ज हो गया है. आदित्य ओम को दर्शकों ने आखिरी बार 2017 में प्रदर्शित फिल्म ‘अलिफ’ में देखा था और इन दिनों ग्रामीण शिक्षा पर आधारित फिल्म ‘मासाब’ में काम कर रहे हैं. आदित्य महाभारत पर एक किताब भी लिख रहे हैं. इसे ही कहते हैं, जंगल में मोर नाचा और किसी ने नहीं देखा.