जागरण संवाददाता, कानपुर : प्रदेश के सरकारी, सहायता प्राप्त व प्राइवेट पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा के प्रवेश पत्र 14 अप्रैल से मिलेंगे। पालीटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में इस बार 447334 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए शहर में 25 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 24 हजार छात्र परीक्षा देंगे।
प्रवेश परीक्षा में सफल छात्रों को ढाई सौ से अधिक पालीटेक्निक की डेढ़ लाख सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। 23 अप्रैल को आयोजित की जा रही पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में नकलचियों पर नजर रखने के लिए दो केंद्रों पर एक जोनल अधिकारी नियुक्त किए जा रहे हैं। ग्रुप एक के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 753 केंद्रों पर होगी। इसके अलावा दूसरे सभी ग्रुप के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा के लिए 183 केंद्र बनाए गए हैं।