अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में जबरदस्‍त बम ब्‍लास्‍ट, 17 लोगों की मौत, 110 घायल

541

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल शनिवार को एक जबरदस्त कार बम ब्लास्ट से दहल उठा. अफगानिस्तान की राजघानी काबुल में हुए जर्बदस्त विस्फोट में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है और 110 लोग घायल बताये जा रहे हैं. अधिकारियों की मानें तो काबुल में विदेशी दूतावास और सरकारी इमारतों के पास एक एंबुलेंस में बम छुपाया गया था, वहीं पर ये भयानक विस्फोट हुआ.

इस विस्फोट के चश्मदीदों की मानें तो इसके परिसर की खिड़कियां चटक गईं. कथित रुप से इस विस्फोट की जो ऑनलाइन तस्वीर डाली गयी है उसमें धुएं का गुब्बार उठते हुए नजर आ रहा है. इस विस्फोट की जिम्मेवारी तालीबान ने ली है. बता दें कि इससे पहले काबुल में इंटरकांटिनेंटल होटल पर हमला की जिम्मेवारी भी तालीबान ने ही ली थी, जिसमें 20 से ज्यादा लोग मारे गए थे.

पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्री के प्रवक्ता ने बताया कि इस धमाके में 17 लोगों की मौत हुई है 110 लोग घायल हुए हैं. घायलों को सिटी के अस्पतालो में भर्ती कराया गया है और पीड़ितों को भी भी लाने का काम चल रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विस्फोट जम्हूरियत अस्पताल के सामने दोपहर लगभग 12.50 बजे हुआ, जहां कई सरकारी कार्यालय और विदेसी दूतावास स्थित हैं. बताया जा रहा है कि इलाके में भयानक विस्फोट सुनाई दिया, जो सिदारत स्क्वेयर से कुछ मीटर दूर है. फिलहाल, पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.