Punjab Board Class 12, 2018: जारी हुआ प्रोविजनल रिजल्‍ट

745

Punjab Board Class 12, 2018: जारी हुआ प्रोविजनल रिजल्‍ट

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वरिष्ठ माध्यमिक (10+2) परीक्षा का प्रोविजनल रिजल्‍ट जारी कर दिया है. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. बोर्ड ने इस साल घोषणा की थी कि वह बोर्ड परीक्षा होने के 15 दिनों के अंदर बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा करेगा.

ऐसे चेक करें PSEB 12वीं कक्षा का प्रोविजल एग्‍जाम का रिजल्‍ट?
Step One: Pseb.ac.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें.
Step Two: रिजल्‍ट के बटन पर क्लिक करें.
Step Three: अगले पेज पर अपनी रजिस्‍ट्रेशन डिटेल एंटर करें.
Step Four: डिटेल सबमिट करने के बाद आप अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं.

बोर्ड टॉपर्स के नाम, पास परसेंटेज इत्यादि की घोषणा बाद में करेगा. 2017 में, कुल पास प्रतिशत 62.36 फीसदी रहा था. पिछले साल लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बाजी मारी थी. पिछले साल कुल 72.59 फीसद लड़कियां सफल हुई थीं. इस साल करीब 3,27,100 छात्रों ने पंजाब बोर्ड की 12वीं क्लास के एग्जाम दिए थे और 4,06,200 स्टूडेंट्स ने पंजाब बोर्ड से 10वीं क्लास के एग्जाम दिए थे.

आपको बता दें कि पंजाब बोर्ड का गणित का पेपर लीक हो गया था. जिसके बाद पेपर को कैंसिल करा दिया गया. बाद में बोर्ड ने 31 मार्च को गणित की परीक्षा आयोजित की थी.