बच्‍चों को मुफ्त शिक्षा और ट्रांसजेंडरों को नौकरी में मिलेगा आरक्षण, कर्नाटक मेनिफ़ेस्टो में कांग्रेस ने किए ये 10 वादे

576

बच्‍चों को मुफ्त शिक्षा और ट्रांसजेंडरों को नौकरी में मिलेगा आरक्षण, कर्नाटक मेनिफ़ेस्टो में कांग्रेस ने किए ये 10 वादे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कर्नाटक के लिए पार्टी का मेनिफ़ेस्टो जारी किया. राहुल ने कहा कि इस मेनिफ़ेस्टो में कर्नाटक की जनता की आवाज़ है, जो उन्हें चाहिए, उन्हीं बातों को इसमें शामिल किया गया है और हम इसे 100 फ़ीसदी पूरा करेंगे. राहुल यहां भी बीजेपी पर हमला करने से नहीं चूके और कहा कि बीजेपी का मेनिफ़ेस्टो 3-4 लोग बंद कमरे में बैठकर तैयार करेंगे, जिसमें आरएसएस के विचार होंगे. राहुल ने मोदी सरकार पर वादाख़िलाफ़ी का आरोप लगाते हुए फिर पूछा कि पीएम मोदी बताएं कि लोगों के खाते में 15 लाख रुपये कब आएंगे?

कर्नाटक में कांग्रेस ने किए ये 10 वादे
  1. कांग्रेस ने घोषणा-पत्र में नव कर्नाटक का संकल्प की बात कही है और किसानों की आजीविका के लिए आयोग बनाने की बात कही है.
  2. कांग्रेस ने कहा है कि वह पहली क्‍लास से लेकर 12वीं क्‍लास तक के बच्‍चों को मुफ़्त शिक्षा देगी.
  3. कांग्रेस ने कहा है कि कर्नाटक में सरकार बनने के बाद लोकायुक्त के अधिकार को बहाल करेंगे.
  4. भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कहा है कि हमारा लक्ष्‍य ज़ीरो टॉलरेंस का रहेगा.
  5. कर्नाटक में कोई व्‍यक्ति स्‍टार्टअप शुरू करता है तो उसे 1 करोड़ तक की सब्सिडी दी जाएगी.
  6. सरकार बनने पर पंचायतों में मुफ़्त वाई-फ़ाई कनेक्‍शन भी दिया जाएगा.
  7. अगर कोई खिलाड़ी ओलिंपिक में मेडल जीतता है तो उसे एक करोड़ का ईनाम देने का वादा किया है.
  8. कांग्रेस ने युवाओं को लुभाने के लिए स्‍मार्टफोन देने का वादा किया है. घोषणा पत्र के अनुसार, कॉलेज जानेवाले युवाओं को स्मार्ट फ़ोन मिलेंगे.
  9. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में ट्रांसजेंडरों को भी लुभाने की कोशिश की है. कांग्रेस ने निजी और सरकारी क्षेत्र में ट्रांसजेंडरों को आरक्षण देने की घोषणा की है.
  10. घोषणा-पत्र में कांग्रेस ने महिलाओं को भी लुभाने की कोशिश की है. कांग्रेस ने BPL महिलाओं को PDS के ज़रिए मुफ़्त सैनिटरी पैड देने और सैनिटरी पैड पर टैक्स ख़त्म करने की घोषणा की है. वहीं असंगठित क्षेत्र में काम करनेवाली महिलाओं को हेल्थ कार्ड भी जारी किए जाएंगे.