आज दिनांक 30-07-2018 को समय 2 बजे जन अधिकार छात्र परिषद दिल्ली प्रदेश ईकाई द्वारा बिहार भवन पर प्रदर्शन किया गया। जिसका नेतृत्व ज़ैद खान जी मे किया। उस प्रदर्शन के माध्यम से निम्न मांग बिहार सरकार के रेजिडेंट कमिश्नर दिल्ली के समक्ष रख गया।
मुजफ्फरपुर में मासूम बालिकाओं के साथ बलात्कार करने वालों को गिरफ्तार किया जाय।
मिजफ्फरपुर कांड पर राज्य सरकार बाल गृह अधीक्षक व कर्मचारियों को नौकरी से सेवा निर्विरित किया जाय।
पीड़ित बच्चियों को बिहार सरकार 20-20लाख रूपया राहत व उज्जवल भविष्य के लिए दें।
पीड़ित बच्चियों को निशुल्क उच्य शिक्षा राज्य सरकार के कोष से दिया जाय,तकि उनके भविष्य को सवारा जा सके ।
मुजफ्फरपुर काण्ड के प्रमुख अभियुक्त बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री को पद से हटाया जाए व उनके पति को गिरफ्तार किया जाय।
इस पार्टी के अध्यक्ष व कार्यकर्ता ने कहा कि अगर हमारी माँग पूरी नहीं हुई तो बिहार सरकार के रेजिडेन्ट कमिस्नर कार्यालय दिल्ली के समक्ष आमरण अनशन करने को मजबूर होगी।आज के प्रदर्सण में निम्न कार्यकर्ता ने भाग लिया-जैद खाँ(प्रदेश अध्यक्ष JACP) ,साजिद खान,आशुतोष रॉय,मुनाजिर,धीरज,अखिलेश,गौतम झा,मनोज गुप्ता,अब्दुल खालिक,फज्जिल अहमद,अकबर अली,सज्जाद,तोरब,दानीश एवं अन्य क्रांतिकारी कार्यकर्ता ।