7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 11 अप्रैल को होगा पहले चरण का मतदान

384

चुनावों की घोषणा के साथ ही आचारसंहिता लागू, किसी भी तरह की नियम उल्लघन पर कार्रवाई की जाएगी : मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त

लोकसभा चुनाव के साथ ही 5 राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव

23 मई को मतगणना
बिहार में सात चरण में चुनावबिहार में पहले चरण में चार सीटों पर वोटिंग

चुनाव घोषणा के साथ बिहार की सियासत गरमायी

2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों में बीजेपी को 22, एलजेपी को छह, आरएलएसपी को 3, जद-यू को दो, आरजेडी को 4, कांगेस को 2 और एनसीपी को 1 सीट मिली थी। वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 29.40 प्रतिशत, आरजेडी 20.10, जेडीयू को 15.80, एलजेपी को 6.40, आरएलएसपी को 3, एनसीपी को 1.20, कांग्रेस को 8.40 प्रतिशत वोट मिले।
पहला चरण – नामांकन (18 मार्च), मतदान (11 अप्रैल)
दूसरा चरण – नामांकन (19 मार्च), मतदान (18 अप्रैल )
तीसरा चरण – नामांकन (28 मार्च), मतदान (23 अप्रैल)
चौथा चरण – नामांकन (02अप्रैल), मतदान (29 अप्रैल)
पांचवां चरण -नामांकन (10 अप्रैल), मतदान (06 मई)
छठा चरण -नामांकन ( 16 अप्रैल), मतदान (12 मई)
सातवां चरण – नामांकन (22अप्रैल), मतदान (19 मई)

खबर चलते चलते