नीतीश कुमार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुने गाए

453

दिल्ली: जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए एक बार फिर नामांकन पत्र दाखिल कर दिया गया है. बिहार में बाढ़ और जलजमाव राहत में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से जेडीयू एमएलसी संजय गांधी ने दिल्ली में पार्टी कार्यालय में नामांकन पत्र जमा कराया. जेडीयू एमएलसी संजय गांधी ने पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी अनिल हेगड़े को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नामांकन पत्र सौंपा. संभावना जतायी जा रही है कि नीतीश कुमार को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया जायेगा. मालूम हो कि बिहार में बाढ़ और जलजमाव से बिगड़े हालात को लेकर राहत और बचाव कार्य में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में ही हैं. नामांकन दाखिल करने के लिए वह दिल्ली नहीं गये. राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए होनेवाले चुनाव को लेकर नामांकन का कल आखिरी दिन होने के कारण पार्टी एमएलसी संजय गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नामांकन पत्र दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में जमा कराया. इस पद के लिये कोई दुसरा खड़ा नही हुआ इस लिये नितीश कुमार के हाथों मे अब होगी पार्टी की कमान।

 

नीतीश कुमार ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पार्टी मे विशेष उत्साह का माहौल है विषेश कर दिल्ली के युवाओं में देखा जरहा है।

दिल्ली मे पार्टी के राज्य सचिव रिज़वान अहमद कहते हैं नितीश कुमार साफ छवि के नेता हैं जिस प्रकार बिहार मे चौतरफा विकास किया है दिल्ली की जनता उन की तरफ नज़र बनाए हुई है। दिल्ली का विकास जदयू ही कर सकती है आने वाले दिल्ली के विधनसभा चुनाव मे जनता दल यूनाइटेड मजबूती के साथ श्री नितीश कुमार के मर्गदर्शन और प्रदेश अध्यक्ष श्री दयानन्द राय और प्रभारी श्री संजय झा  के नेतृत्व मे चुनाव लड़ेगा।