तंज़ीला चैरिटेबल एंड एजुकेशनल रिसर्च ट्रस्ट के प्रबंधक ट्रस्टी एवं मशहूर युवा समाजसेवी मो० गुफरान आरज़ू आज 5 जनवरी को विवाह के बंधन में बंधे!
झंझारपुर-मधुबनी ज़िला के मशहूर युवा समाज सेवी तंज़ीला चैरिटेबल एंड एजुकेशनल रिसर्च ट्रस्ट के प्रबंधक ट्रस्टी मो० गुफरान आज 5 जनवरी को विवाह के बंधन में बंधे उन्हों ने आज 5 जनवरी को स्व० मो० नईम साहेब की पुत्री नाजनीन परवीन के साथ मधुबनी ज़िला के बाबूबरही प्रखंड के बाबूबरही गांव में पूरी इसलामी रस्मों के साथ शादी की रस्में निभाई उनका निकाह मौलाना अतीकुल्लाह क़ासमी साहेब ने पढ़ाई इस अवसर पर TCERT के अध्यक्ष एवं दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग में सदस्य (सलाहकार)इंजीनियर उबैदुल्लाह ने मो० गुफरान को बधाई देते हुए कहा कि ईश्वर करे कि प्यार और स्नेह के अटूट बन्धन जिसने आप दोनों को पति-पत्नी के रूप में संगठित किया भविष्य में भी बना रहे और आप अपने आपको एक आदर्श जोड़ा सिद्ध करें। हम ईश्वर से ऐसे ही अनेक अवसरों पर आपको बधाई देने की कामना करते हैं और अपना शुभाशीष भी देते हैं। इस अवसर पर दिल्ली सरकार में शिक्षक एवं अखिल भारतीय शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष मास्टर इल्यास साहेब ने कहा कि मैं वर-वधु को अपनी नेक दुआओं से नवाज़ता हु की ईश्वर हमेशा इनदोनों पर अपनी किरपा बनाये रखें! मास्टर रहमत अली साहेब संग्राम ने भी गुफरान बाबू को इस अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि ईश्वर हमेशा इनको खुश रखें!RDT के अध्य्क्ष मो० सदुल्लाह ,संग्राम पंचायत के पूर्व मुख्या अब्दुल रसीद साहेब ,संग्राम पंचायत के सरपंच मो० ईसा साहेब, बाबूबरही के जिला पार्षद सदस्य मो० जहांगीर आलम साहेब, बाबूबरही के पूर्व प्रमुख इज़हार आलम साहेब,मधुबनी अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद साहेब इत्यदि के इलावा इलाके के गणमान्य व्यक्तियों के साथ विभिन समाज सेवी संस्थाओं के ज़िम्मेदारों ने दूल्हा दुल्हन को नेक दवाओं के साथ शादी की मुबारकबाद दी।
Home
शहर और राज्य
Bihar तंज़ीला चैरिटेबल एंड एजुकेशनल रिसर्च ट्रस्ट के प्रबंधक ट्रस्टी एवं मशहूर युवा...