बहुविवाह, निकाह-हलाला पर बैन की मांग के खिलाफ AIMPLB की SC में अर्जी

318

बहुविवाह और निकाह-हलाला पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. AIMPLB ने सुप्रीम कोर्ट में उस जनहित याचिका का विरोध किया है, जिसमें बहुविवाह और निकाह-हलाला पर बैन लगाने की मांग की गई है.
AIMPLB ने कहा कि बहुविवाह और अन्य प्रथाओं पर पहले ही फैसला सुनाया जा चुका है. धार्मिक प्रथा को चुनौती देने वाली जनहित याचिका उस व्यक्ति द्वारा दायर नहीं की जा सकती, जो उस धार्मिक संप्रदाय का हिस्सा नहीं है. मुस्लिम हितों की रक्षा के लिए कई संगठन हैं.