राहुल गांधी के ‘डंडे’ वाले बयान पर तेजस्वी यादव की नसीहत, ‘कलम’ की बात करनी चाहिए

373

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने पटना में कहा कि हमें लाठी, डंडे नहीं कलम की बात करनी चाहिए। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तंज कसते हुए कहा कि सभी जानते हैं कि झारखंड में किस पर ‘डंडा’ चला, हमें चुनाव परिणामों तक इंतजार करना चाहिए।

दिल्ली चुनाव प्रचार से पटना लौटने के बाद तेजस्वी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बिहार को केंद्रीय आम बजट में कुछ नहीं मिला परंतु बिहार के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को धन्यवाद दे रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि आखिर बिहार को इस बजट में क्या मिला?

पत्रकारों द्वारा राहुल गांधी के ‘युवा प्रधानमंत्री को डंडे से मारेंगे’ बयान के संबंध में पूछे जाने पर तेजस्वी ने कहा, “हमें डंडा और लाठी जैसे बयान देने से बचना चाहिए। इसके बजाय ‘कलम’ की बात करनी चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा कि सभी जानते हैं कि झारखंड में किसे ‘डंडे’ का सामना करना पड़ा। लोगों को हरियाणा में भी कांग्रेस के अच्छे नतीजों की उम्मीद नहीं थी। हमें चुनाव परिणामों तक इंतजार करना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने कहा था, “ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है, 6 महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा। हिंदुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे, इसको समझा देंगे कि हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार दिए बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता।”

संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के एक बयान को लेकर उन पर कटाक्ष भी किया था। उन्होंने कहा कि वह अब सूर्य नमस्कर की संख्या इतनी बढ़ा देंगे ताकि उनकी डंडे झेल सके। प्रधानमंत्री ने कहा था कि कांग्रेस के एक नेता ने घोषणा की है कि छह महीने में (युवा) मोदी को डंडे मारेंगे। यह काम कठिन है तो छह महीने तो लगेगा। मैं भी छह महीने में सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा। अपने आप को गालीप्रूफ बना दिया है। इतनी सूर्य नमस्कार करूंगा कि मेरी पीठ डंडे झेलने के लिए मजबूत हो जाए।