योगी का बड़ा फैसला: अखिलेश की स्मार्ट फोन स्कीम पर गिरी गाज,खत्म

477

योगी सरकार को आज यूपी की सत्ता में आए 1 महीना हो गया है और उन्होंने अब तक 30 ताबड़तोड़ फैसले भी लिए हैं। पिछले दिनों समाजवादी पार्टी की पेंशन योजना को खारिज करने के बाद अब खबर आ रही है कि वे अखिलेश की सबसे करीबी स्मार्ट फोन योजना को खत्म कर रहे हैं।

हालांकि अब तक आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं हुई है। 1.4 करोड़ लोगों ने इस स्कीम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया था, जिसमें सबसे ज्यादा युवा हैं। इस योजना के तहत हर किसी को मुफ्त में फोन मिलेगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव सरण ने बताया है कि ये स्कीम खत्म की जा रही है और पंजीकरण बंद हो गए हैं। ऑनलाइन आवेदन बंद कर दिया गया है।

सूत्र बता रहे हैं कि सरकार नहीं चाहती है कि ये योजना आगे भी जारी रहे। हालांकि इसके पीछे कोई ठोस कारण देने से बच रही है। साल 2016 के अक्टूबर में अखिलेश सरकार ने इस योजना को ये कहते हुए हरी झंडी दी थी कि ये योजना डिजिटल इंडिया की ओर एक अच्छा कदम है।

कैसे कर सकते थे आवेदन

इस स्कीम के लिए आवेदन डालने वाले यूपी के ही होने चाहिए और उनकी उम्र 18 साल हो। साथ में वे अपनी स्कूल खत्म कर चुके हों। हालांकि सरकार ने कहा था कि साल 2017 के बीच में फोन बांट दिए जाएंगे। भाजपा ने इस योजना के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की है, जिसके बाद ये फैसला लिया गया है।