दिल्ली-NCR में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश, बदला मौसम का मिजाज

302

दिल्ली-एनसीआर में अचानक आज (5 मार्च की) शाम में मौसम ने करवट बदली। दिन में हल्की धूप के बाद शाम होते-होते तेज हवाएं चलने लगी। इस बाद देर शाम लगभग आधे घंटे तक झमाझमा बारिश हुई। तेज बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया।

कल यानी बुधवार देर रात भी दिल्ली एनसीआर के अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश हुई थी। कल रात से ही मौसम में नमी दर्ज की गई थी। आज दिन में हल्की धूप खिली थी। शाम होते-होते 30 से 40 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवा चली और बारिश होने लगी। इस दौरान आकाशीय बिजली भी चमकी।

मौसम विभाग ने देर शाम तक कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जतायी थी। सुबह 8:30 बजे न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा। आर्द्रता का स्तर 88 प्रतिशत दर्ज किया गया।

कल रात सफदरजंग वेधशाला में 4.2 मिलीमीटर, पालम वेधशाला में 5.6 मिमी, लोधी रोड क्षेत्र में 3.6 मिमी, रिज क्षेत्र 7.7 मिमी और आया नगर वेधशाला 3 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों ने दोपहर के बाद बादल छाए रहने और शाम तक भारी बारिश का अनुमान जताया था।