देश में कोरोना वायरस के तीन और नए मामले सामने आए हैं, जिसमें एक ओमान और दो हाल ही में ईरान से लौटे हैं। ईरान से लौटे लद्दाख के दो लोग कोरोना से संक्रमित बताए गए हैं। वहीं ओमान से आए शख्स में भी कोरोना के लक्षण मिले हैं। इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस के कुल 34 मामले अब तक सामने आ चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव (स्वास्थ्य) संजीव कुमार ने शनिवार को कहा, “कोरोना के तीन और मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही भारत में अब तक कोरोना के कुल 34 मामले सामने आ चुके हैं। दो नए केस लद्दाख में मिले हैं, जो कि हाल ही में ईरान से लौटे थे। एक अन्य मामला तमिलनाडु से सामने आया है। वह हाल ही में ओमान की यात्रा से लौटा था। सभी मरीज फिलहाल स्थिर हैं।”
Sanjeeva Kumar,Special Secretary (Health), Union Health Ministry: 3 more cases have been found positive, total number of #Coronavirus cases in India reaches 34. 2 cases are from Ladakh with travel history from Iran & 1 from Tamil Nadu with travel history from Oman.All are stable. pic.twitter.com/rOHvvRJcwA
— ANI (@ANI) March 7, 2020
जम्मू में आया पहला मामला
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शनिवार (7 मार्च) को कहा कि यहां के एक अस्पताल में इलाज करा रहे कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीजों में वायरल संक्रमण का स्तर उच्च देखा गया है। इन्हें ”हाई वायरल..लोड’ मामले बताया है। प्रशासन ने साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि प्रशासन ने साथ ही जम्मू और सांबा जिलों में सभी प्राथमिक स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने की घोषणा की।
ईरान में 21 और लोगों की मौत, दुनिया भर में मृतक संख्या 3512 पर पहुंची
ईरान में कोरना वायरस से शनिवार को 21 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 145 पर पहुंच गई। वहीं पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1076 मामले सामने आए हैं और देश में संक्रमितों की संख्या 5823 हो गई है। वहीं, दुनियाभर में इस बीमारी से मौत और प्रभावितों के आंकड़े में भी वृद्धि हुई है।
आधिकारिक सूत्रों से एएफपी द्वारा संकलित रिपोर्ट के अनुसार 94 देशों और क्षेत्रों में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह नौ बजे तक संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,01,988 हो गई जिनमें 3,491 मृतक भी शामिल हैं। ईरान का ताजा आंकड़ा जोड़ने के बाद मृतक संख्या 3512 जबकि प्रभावितों की संख्या 103064 पर पहुंच गई।