बाघ और तेंदुए को बॉयल कर खिलाया जा रहा मांस

331

रानी बाग स्थित वन्यजीव ट्रांजिट रेस्क्यू सेंटर में सेंट्रल जू अथॉरिटी के आदेश के बाद अलर्ट जारी हो गया है। सेंटर में रखे गए बाघ और तेंदुए को मीट बॉयल करके दिया जा रहा है। साथ ही सेंटर को  सेनीटाइज करने के साथ-साथ कर्मचारियों का भी हेल्थ चेकअप किया जा रहा है। कुमाऊं का सबसे महत्वपूर्ण रेस्क्यू सेंटर रानी बाग में कोरोना के बाद सीजेडए के आदेश के बाद अलर्ट शुरू हो गया है।

रेस्क्यू सेंटर में रखें मांसाहारी वन्यजीव जिसमें बाघिन शिखा, तेंदुआ, बाज और चील को मांस बॉयल करके दिया जा रहा है। इसके अलावा रेस्क्यू सेंटर खासकर जहां पर वन्यजीवों को रखा गया है उन क्षेत्रों को सुबह सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी संबंधित संवेदनशील पॉइंट पर चुना का भी छिड़काव किया जा रहा है। सेंटर में तैनात फार्मासिस्ट भरत मासी वाल ने बताया कि रेस्क्यू सेंटर में रखें सभी वन्यजीवों के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही