जमुई में महिला और बच्चे की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका शव

478

जमुई के गिद्धौर रेलवे स्टेशन के जमुई एन्ड होम सिग्नल के समीप मंगलवार को पच्चीस वर्षीय महिला और उसके 04 साल के बेटे का शव डाउन लाइन रेलवे ट्रैक पर एक लावारिस हालात में मिला। ट्रैक निरीक्षण के दौरान रेलवे के ट्रैकमैन ने शव देखने के बाद इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधक को दी। 

ट्रैक मेन की सूचना पर स्टेशन प्रबंधक ने झाझा जीआरपी को इस घटना की सूचना दी। घटना की सूचना आसपास के ग्रामीणों को लगते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने महिला और उसके बेटे के रूप में की। महिला की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा पंचायत अंतर्गत पड़नेवाले संसारपुर गांव निवासी महेंद्र यादव की विवाहिता बेटी पिंकी देवी और उसके चार के बेटे आयुष कुमार के रूप में की गई। 

इधर घटना की भनक मृत महिला पिंकी देवी के परिजनों को लगने पर उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों की पहचान की। इधर घटना को लेकर महिला पिंकी देवी के पिता महेंद्र यादव ने बताया कि लगभग 12 वर्ष पूर्व बेटी पिंकी की शादी गिद्धौर के गंगरा पंचायत के प्रीतमटांड़ निवासी माधो यादव के बेटे पंकज यादव के साथ हुई थी। जिससे दो बच्चे भी हुए। वहीं शादी के बाद से ही पिंकी को ससुराल वाले मारपीट और प्रताड़ित करते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटी और नाती की निर्मम हत्याकर उसके शव को गिद्धौर स्टेशन के रेलवे ट्रैक के डाऊन लाइन के पोल संख्या 378/18 के समीप फेंक दिया गया। एक साजिश के तहत ससुराल वालों ने हत्या कर दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर लाकर फेंक दिया। 

इधर घटना को ले घटनास्थल पर पहुंची झाझा जीआरपी के सहायक अवर निरीक्षक सुदामा राम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीआरपी के सहायक अवर निरीक्षक सुदामा राम ने बताया कि परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर घटना को ले कारवाई की जाएगी। इस मौके पर घटनास्थल पर जीआरपी के सहायक अवर निरीक्षक सुदामा राम, गिद्धौर थाना के सहायक अवर निरीक्षक मोहम्मद सब्बीर अहमद सहित जीआरपी व पुलिस बल के जवान घटनास्थल पर मौजूद थे। घटना को लेकर पुलिसिया अनुसंधान जारी है।