जसलीन मथारू के साथ शादी की खबरों पर अनूप जलोटा बोले- वह मेरी बेटी जैसी हैं और मैं उनका कन्यादान करूंगा

369

जसलीन मथारू ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर माथे पर सिंदूर लगाए और हाथों में चूड़ा पहने फोटो शेयर की थी। इन फोटोज को देखकर ये खबरें वायरल होने लगी थी कि जसलीन ने शादी कर ली है। वहीं कुछ का कहना था कि अनूप जलोटा से जसलीन ने शादी की है। हाल ही में जसलीन ने इन खबरों को गलत बताया था और अब इन खबरों पर अनूप जलोटा का रिएक्शन सामने आया है।

अनूप जलोटा ने कहा, ‘फिर से नहीं। मैं और जसलीन के पिता उनके लिए लड़का देखते हैं। मैंने उन्हें एक पंजाबी लड़के के बारे में भी बताया है जो कनाडा में रहता है। हालांकि अभी कुछ फिक्स नहीं है।’

अनूप ने आगे कहा, ‘मैं पहले भी कह चुका हूं कि जसलीन मेरी बेटी जैसी हैं और मैं उनका कन्यादान करूंगा।’

जसलीन ने कही थी यह बात…

जब जसलीन से अनूप के साथ शादी को लेकर पूछा तो उन्होंने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘वो सब मैंने सिर्फ टिक टॉक वीडियो के लिए किया था। मैं फिल्म साथिया के चुपके गाने पर वीडियो शूट कर रही थी इसलिए मैं नई नवेली दुल्हन की तरह सजी थी। लेकिन मुझे नहीं पता था कि इन फोटोज पर इतना बवाल होगा।’

https://www.instagram.com/p/B_hyk6oHqVV/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें कि जसलीन और अनूप जलोटा शो बिग बॉस में आकर काफी सुर्खियों में आए थे। दोनों ने शो में बतौर बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड एंट्री की थी और दोनों के इस खुलासे के बाद सभी चौंक गए थे। हालांकि शो खत्म होने के बाद अनूप जलोटा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि दोनों के बीच सिर्फ गुरू-शिष्या का रिश्ता है बस। दोनों ने बॉयफ्रेंड -गर्लफ्रेंड वाली बात सिर्फ सिर्फ बिग बॉस के लिए कही थी।

वैसे खबर आ रही है कि अनूप और जसलीन एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं। हालांकि इस बार वो फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म में अनूप जलोटा सिंगर बनेंगे और जसलीन उनकी स्टूडेंट। अनूप ने इस बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा था, ‘पिछले साल दिवाली से पहले बिग बॉस में आकर धमाका किया था और इस बार ये फिल्म दिवाली से पहले का धमाका है। जसलीन के साथ मेरे रिलेशन को लेकर लोगों के मन में काफी गलत बातें हैं जो इस फिल्म के बाद क्लीयर हो जाएंगी।’