बांका के अमरपुर के प्रोन्नत मध्य विद्यालय सुल्तानपुर में बने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिलने पर प्रवासियों का भड़का गुस्सा। आक्रोशित प्रवासियों ने ग्रामीण पथ को जाम कर दिया।
सेंटर में रहने वाले लोगों ने बताया कि उन लोगों को दो दिनों से न तो नाश्ता दिया जा रहा है ना ही भोजन। उन लोगों के आने के बाद से अब तक डॉक्टर जांच करने भी नहीं आए हैं। जबकि क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए सरकार ने प्रर्याप्त राशि देने का दावा करती है।
इधर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों की दिक्कत को देखकर कई बार बीडीओ को फोन किया गया परन्तु उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इससे आक्रोशित होकर प्रवासी लोगों ने सुल्तानपुर के ग्रामीण पथ को जाम कर दिया।
डीएम सुहर्ष भगता ने बताया कि सभी क्वारेंटाइन सेंटर में खाने पीने की व्यवस्था दी गई है। वहां के नोडल पदाधिकारी को भी इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया है अगर कहीं लापरवाही होती है तो जांच की जाएगी।