नागरिकता संशोधित कानून के खिलाफ शाहीन बाग का प्रदर्शन अभी खत्म भी नहीं कि अब जाफराबाद में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रदशर्नकारियों ने यमुनापार में चार रोड बंद कर दिए हैं। जिसकी वजह से ईस्ट दिल्ली की सड़के पूरी तरह से जाम हो गई हैं। शनिवार रात को महिलाओं ने जाफराबाद मुख्य रोड बंद किया था।
रविवार सुबह बड़ी मुश्किल से पुलिस ने मौजपुर से सीलमपुर जाने वाला मार्ग खुलवाया। दूसरा मार्ग अभी बंद है। रविवार सुबह चांद बाग के पास खजूरी से नंद नगरी की ओर जाने वाले वजीराबाद मार्ग को महिलाओ से बंद कर दिया। वही खुरेजी में महिलाओं ने पटपड़गंज रोड के एक मार्ग को बंद कर दिया। वहीं यमुना विहार के नूर ए इलाही रोड को भी बंद कर दिया। ऐसे में अगर आप इन सड़कों पर जाने से बचे।
Jafrabad Anti CAA Protest Live Updates:
– सीएए के विरोध में दिल्ली के अलावा अलीगढ़ में बवाल की खबर आ रही है। प्रदर्शनकारियों को काबू में पाने के लिए पुलिस ने आंसु गैस के गोले भी दागे हैं।
– दिल्ली के मौजपुर में पत्थरबाजी शुरू होने की घटना सामने आ रही है। यहां पर लोग सीएए के विरोध में सड़क पर बैठे हुए हैं। जिसकी वजह से सड़कें जाम हो गई हैं।
– जाफराबाद में मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क पर जोरदार प्रदर्शन जारी है। हजारों की संख्या में भीड़ जमा है। एक रास्ता पूरी तरह से बंद है। प्रदर्शनकारियों की तरफ से राजघाट तक मार्च निकलने की तैयारी की जा रही है।
– प्रदर्शन में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। प्रदर्शन को शाहीनबाग से बड़ा बनाने की कोशिश की जा रही है। इधर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा सीएए के समर्थन में दिल्ली के मौजपुर चौक पर धरने पर बैठ गए हैं। इस पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके कहा है कि जाफराबाद में अब स्टेज बनाया जा रहा है। चुप रहिए, जब तक आपके दरवाजे तक ना आ जाएं, चुप रहिए।
Delhi: Women protest against the Citizenship Amendment Act in Jaffrabad metro station area. Heavy security deployed. pic.twitter.com/2As5rN9ydl
— ANI (@ANI) February 23, 2020
– कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके कहा कि जाफराबाद में अब स्टेज बनाया जा रहा हैं। एक और इलाका जहां अब भारत का कानून चलना बंद। सही कहा था मोदी जी ने शाहीन बाग एक प्रयोग था।
– उन्होंने कहा कि एक-एक करके सड़कों, गलियों, बाजारों, मोहल्लों को खोने के लिए तैयार रहिए। चुप रहिए, जब तक आपके दरवाजे तक ना आ जाएं, चुप रहिए। सीएए, एनआरसी का विरोध करने के लिए लोग जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास इकट्ठा हुए।