इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 13 मार्च (शुक्रवार) को यह फैसला लिया था। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते बोर्ड ने यह फैसला लिया था। फैसले के अगले दिन बीसीसीआई और आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों के बीच एक मीटिंग हुई। इस मीटिंग में टूर्नामेंट को लेकर तमाम चर्चा हुई। इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर शाहरुख खान ने भी हिस्सा लिया। मीटिंग के बाद शाहरुख ने ट्वीट कर इस मीटिंग को लेकर कुछ अहम बातें कहीं।
1/2 Wonderful to meet all the Franchise owners ‘off the field’ so to say. The meeting by @Bcci and @ipl was to reiterate what all of us feel…safety first of the spectators, players management & cities we play in. All directives of the health agencies & govt to be followed..
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 14, 2020
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि कोविड-19 (कोरोना वायरस) महामारी के मामलों में कमी होगी और स्थगित आईपीएल जरूरी स्वास्थ्य संबंधित ऐहतियात के साथ आगे बढ़ेगा। बीसीसीआई ने 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया था, हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि आईपीएल का 13वां सीजन शुरू कब से होगा। शाहरुख खान ने इस मीटिंग के बाद ट्वीट किया, ‘सभी फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों से मैदान के बाहर मिलकर अच्छा लगा। बीसीसीआई और आईपीएल के बीच बैठक में भी वही बात दोहराई गई जैसा कि हम सभी महसूस करते हैं कि दर्शकों, खिलाड़ी प्रबंधन और हम जहां खेलते हैं, उन शहरों की सुरक्षा सबसे अहम है। स्वास्थ्य एजेंसियों और सरकार के सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा।’
1/2 Wonderful to meet all the Franchise owners ‘off the field’ so to say. The meeting by @Bcci and @ipl was to reiterate what all of us feel…safety first of the spectators, players management & cities we play in. All directives of the health agencies & govt to be followed..
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 14, 2020
उन्होंने कहा, ‘उम्मीद करते हैं कि वायरस का जोर कम होगा ताकि आईपीएल आयोजित हो सके। बीसीसीआई और टीम मालिक सरकार के साथ संपर्क रखेंगे और हर किसी के के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फैसला करेंगे। सभी से मिलकर अच्छा लगा और फिर बार बार हाथों को स्वच्छ किया।