Big Breaking: छपरा में कन्हैया कुमार के काफिले पर हमला, कई घायल, गाड़ियों को भी तोड़ा

404

छपरा:  छपरा में कन्हैया कुमार के काफिले पर हमला, कई घायल, गाड़ियों को भी तोड़ा गया

एन आर सी , सी ए ए के खिलाफ निकली कन्हैया की यात्रा पर हुआ हमला.यात्रा में शामिल कुछ साथियों को चोट अाई है और कई गाड़ियों को नुकसान हुआ है.कन्हैया और शकील अहमद खान सुरक्षित हैं.पुलिस ने उन्हें अपने घेरे में ले लिया है.

कन्हैया कुमार छपरा के सभा मे

घटना कन्हैया के सिवान से छपरा आने के क्रम में कोपा में हुई.मामले में छपरा स्थित दहियावां टोला में जदयू सांसद कविता सिंह के पति अजय सिंह को हाउस अरेस्ट किया गया है.पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कन्हैया का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद इन्हें मुक्त कर दिया जाएगा.

मिली जानकारी के अनुसार सीपीआइ नेता कन्हैया कुमार सिवान से कोपा पुलिस लाइन में सभा के लिए छपरा जिले आए हुए थे.शनिवार की सुबह जैसे ही कन्हैया कोपा में सभा के लिए जाने लगे कि कुछ लोग उनका विरोध करते हुए नारे लगाने लगे.इसी बीच असामाजिक तत्वों ने उनके काफिले में शामिल कुछ वाहनों पर पथराव करना शुरू कर दिया.कन्हैया समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प हुई, जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है.वहीं कई दो से तीन गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं.

कन्हैया कुमार छपरा के हवाई अड्डा मैदान पहुंच रहे  थे नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ सभा को संबोधित करने वाले थे