Bigg Boss 11 से बाहर होते ही हिना खान के बदले तेवर, बोलीं-रॉकी से शादी अभी नहीं करूंगी

404

नई दिल्ली: शिल्पा शिंदे बिग बॉस-11 की विनर बनी हैं, और हिना खान फर्स्ट रनरअप रही हैं. हिना खान ने घर से बाहर आते ही तेवर बदल लिए हैं. घर के अंदर अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के लिए जमकर आंसू बहाने वाली हिना खान ने कह दिया है कि वे उनसे जल्द शादी नहीं करने वाली हैं. हिना खान से जब शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा, “मैं जल्द शादी नहीं करने जा रही. हमें लंबा सफर तय करना है. हम अभी समय का भरपूर लुत्फ लेना चाहते हैं, लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि हमारी रिलेशनशिप के बारे में सबको पता चल गया है.”

ये पूछे जाने पर कि बिग बॉस के घर में किए गए अपने किसी काम पर आपको पछतावा है तो हिना खान ने कहा, “किसी बात पर नहीं…मुझे किसी बात का पछतावा नहीं है. हमने घर में कई बातें कही हैं. अगर हम किसी को आज कोई बात कह देते थे तो अगले दिन उसके लिए उनसे माफी भी मांग लेते थे. मुझे नहीं लगता कि घर के किसी सदस्य को किसी बात का पछतावा होगा.” उन्होंने यह भी बताया कि बिग बॉस में थका देने वाली पारी के बाद घर के सभी सदस्य एक साथ ट्रिप पर जा रहे हैं. लेकिन उन्होंने ठिकाने का खुलासा नहीं किया है.

घर में अपने झगड़ों के बारे में हिना खान ने कहा, “आप 45 मिनट में दिन भर में हुई सारी घटनाएं देखते हैं. जो भी आप सुनते हैं वह किसी बातचीत का छोटा-सा हिस्सा होता है. उस समय नहीं पता होता है कि बात किस तरह शुरू हुई और क्या बातचीत थी. हम कई बातें किन्हीं अलग संदर्भ में कहते हैं, और किसी अन्य संदर्भ में ले लिया जाता है.”