Bigg Boss 12: शुरू हो गए हैं ऑडिशंस, पूरी करनी होगी ये शर्त तभी ले सकेंगे हिस्सा

493

नई दिल्ली: बिग बॉस के सीजन 12 से जुड़ी अहम खबर आ गई है. कलर्स चैनल ने बता दिया है कि ‘बिग बॉस 12’ में हिस्सा लेने के लिए सबसे जरूरी चीज क्या होगी. ‘बिग बॉस (Bigg Boss)’ का सीजन-11 जहां पड़ोसियों की वजह से सुर्खियों में रहा था, वहीं इसके अगले सीजन के लिए बिग बॉस ने जोड़ियों की शर्त रखी है. कलर्स चैनल ने शो में हिस्सा लेने के इच्छुकों के लिए अपने चैनल के ट्विटर पेज पर लिखा हैः “बिग बॉस-12 जल्द शुरू होने जा रहा है और इस बार हमें जोड़ियों की तलाश है. धमाल को दोगुना करने के लिए बिग बॉस के हाउस में अपने पार्टनर के साथ आएंगे. ऑडिशंस शुरू हो चुके हैं.”

बिग बॉस-11 की विजेता शिल्पा शिंदे रही थीं, और इसमें पड़ोसियों के कॉन्सेप्ट को इंट्रोड्यूस किया गया था. इसमें कॉमनर्स भी आए थे और सेलेब्रिटी वर्सेन कॉमनर्स ने खूब धमाल किया था. अर्शी खान ने खूब हंगामा बरपाया तो विकास गुप्ता ने भी पूरे घर को डिक्टेट किया जबकि हिना खान ने सबसे खूब लडने का काम किया.

 बिग बॉस के लिए ऑडिशंस शुरू हो गए हैं. यानी सेलेब्रिटी अभी तय होना बाकी है लेकिन आम आदमी इस शो में शिरकत करने के लिए अपना भाग्य आजमा सकते हैं. सलमान खान अगर इस सीजन को होस्ट करते हैं तो यह काफी मजेदार रहेगा क्योंकि वे दिलचस्प बातें करते हैं और उनकी वजह से शो की जबरदस्त टीआरपी भी है. वैसे भी अभी तक ऐसी कोई खबर नहीं आई है कि सलमान खान इसे होस्ट नहीं करेंगे.