Bigg Boss 13: बिग बॉस ने आधी रात इस कंटेस्टेंट को किया घर से बाहर

370

बिग बॉस 13 में मंगलवार को जिस कंटेस्टेंट का सफर खत्म हुआ वो हैं सिद्धार्थ डे। सिद्धार्थ इस सीजन के चौथे कंटेस्टेंट हैं जो घर से बेघर हुए हैं। बता दें कि सिद्धार्थ से पहले दलजीत कौर, कोयना मित्रा और अबु मलिक शो से एलिमिनेट हो चुके हैं। दरअसल, हुआ ये कि बिग बॉस के मिडनाइट एविक्शन का ऐलान करते ही सभी घरवाले बेहद शॉक्ड नजर आए। मिडनाइट एलिमिनेशन एक्टिविटी एरिया में हुई। बता दें कि बिग बॉस ने घर के 3 एलिमिनेट कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा, आरती सिंह और सिद्धार्थ डे को कम वोट की वजह से एलिमिनेट किया था।

इन तीनों कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस ने आधी रात एक्टिविटी एरिया में जाने को कहा। एक्टिविटी एरिया में तीनों कंटेस्टेंट्स के लिए अलग-अलग बजर लगाए गए थे। बिग बॉस के कहने पर तीनों कंटेस्टेंट को अपने बजर बजाने थे। इसके बाद बिग बॉस, सिद्धार्थ को बताते हैं कि वो शो से बाहर हो गए हैं।

बता दें कि सिद्धार्थ डे के एलिमिनेट होने के बाद बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को बताया कि वोटिंग लाइन्स दोबारा से ओपन हो गई हैं। ये सुनकर सभी शॉक्ड हो जाते हैं क्योंकि वोटिंग लाइन्स दोबारा खुलने से कयास लगाए जा रहे हैं कि बिग बॉस के घर में एक और मिड वीक एलिमिनेशन हो सकता है। अब देखना होगा कि अगर मिड वीक एलिमिनेशन होता है तो कौन इस बार बाहर होगा।