Bigg Boss Day 3: गुस्साई ‘अंगूरी भाभी’ ने इनको कहा ‘भाग डीके बोस’ तो Bigg Boss को मिली ‘गरीबों की राखी सावंत’

924

नई दिल्ली: आज बिग बॉस के घर में लग्जरी बजट टास्क आएगा. बिग बॉस सबको सरप्राइज देंगे. आज घर में कुछ नए सदस्य आएंगे, अरे घबराइए मत और ज्यादा सेलेब्रिटी नहीं बल्कि कुछ जानवर घर के सदस्य बनेंगे. लग्जरी बजट टास्क जीतने के लिए बिग बॉस के घर के सदस्यों को इन जानवरों की अच्छे से देख-भाल करनी होगी. इसके अलावा, घर का एक सदस्य ‘भाग डीके बोस’ गाना भी गाता नजर आएगा. सबसे पहले जुबैर और शिवानी दुर्गा को कैटफिश मिलेगी. उन्हें कैटफिश को एक टैंक से दूसरे टैंक में रखना होगा. लेकिन चिकनी और हाथ से फिसलने की वजह से यह काम उनके लिए आसान नहीं रहेगा.

bigg

उधर, आकाश, बनाफ्शा और बंदगी को अनोखे किस्म का टास्क मिलेगा. उन्हें गधे को खाना खिलाना और नहलाना होगा. आकाश गधे से दोस्त करते नजर आएंगे और उसे जैक नाम देंगे. आकाश और बंदगी गधे को नहलाएंगे तो बेनाफ्शा उसे गाजर खिलाएगी. लेकिन कोई भी काम आसान नहीं होगा.

bigg boss

शिल्पा शिंदे और प्रोड्यूसर विकास गुत्पा में जंग थमने का नाम नहीं ले रही है और आज भी उनमें घमासान होगा. इसी घमासान के बीच शिल्पा लोकप्रिय गाना “भाग डीके बोस” गाएंगी. इस गाने का मतलब समझा ही जा सकता है. घर में झगड़ा अपने चरम पर पहुंच जाएगा, और बंदगी तथा जुबैर भी उलझ जाएंगे. बंदगी कहेगी कि जुबैर को औरतों से बात करने की तमीज नहीं है. आखिर में जुबैर की जंग अर्शी से होगी और वह उन्हें ‘गरीबों की राखी सावंत’ तक कह डालेंगे.