Bihar: आरा में शराब के ठिकाने पर छापे को गयी पुलिस पर हमला, हथियार भी छीने

1299

भोजपुर में शराब के ठिकाने पर छापेमारी करने गये पुलिस दल पर माफियाओं ने हमला कर दिया। यह वारदात आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कौशिक दुलारपुर गांव में बुधवार की देर शाम हुई। अवैध शराब के कारोबारियों व माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला बोल दो पुलिसकर्मियों के हथियार भी छीन लिये । इसमें एक कार्बाइन व एक इंसास राइफल शामिल है। पुलिस जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया । वहीं गिरफ्तार शराब तस्करों को छुड़ा लिया । जब्त शराब भी लूट ली । हमले में थानाध्यक्ष समेत दर्जनभर पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें हवलदार व जवान सहित चार को गंभीर चोट आयी है। चारों का सिर फट गया है। सभी का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। गंभीर रूप से घायलों में हवलदार सम्मी आलम, होमगार्ड जवान राम इकबाल व चालक रवीन्द्र कुमार सहित अन्य शामिल हैं। वहीं सूचना मिलते ही एसपी सुशील कुमार भी मौके पर पहुंच गये हैं। इसके बाद शराब तस्करों के खिलाफ अभियान  शुरू कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर शराब के धंधे की जानकारी मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम बुधवार की देर शाम थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी के नेतृत्व में कौशिक दुलारपुर गांव में छापेमारी करने गयी थी। इस दौरान पुलिस ने शिवजी यादव के घर से काफी मात्रा में शराब जब्त कर ली। महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया । इसके बाद पुलिस जैसे ही जब्त शराब  लेकर चलने लगी। यह देख शराब कारोबारी व माफिया बौखला गये और सभी ने मिलकर पुलिस टीम पर अचानक हमला बोल दिया। गिरफ्तार लोगों को छुड़ा लिया और मौके से जब्त शराब  लूट ली। बताया जाता है कि हमले के दौरान हवलदार सम्मी आलम की कार्बाइन एवं जवान  धीरज की राइफल छीन ली। एसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है।