बिहार विधान सभा के आम चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के दिशानिर्देश मिलते ही तैयारियां शुरू कर दी जाएगी। बिहार में आम चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होना प्रस्तावित है। कोरोना के संकट को लेकर देश भर में लॉक डाउन के कारण सामान्य जन-जीवन और अन्य सरकारी कार्य भी प्रभावित हुए। इसी दौरान बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी प्रशासनिक और अन्य चुनाव संबंधी कार्यो पर भी असर पड़ा। किंतु, सोमवार के बाद सरकारी कार्यों को लेकर स्थिति सामान्य होने की उम्मीदें बढ़ गयी है। अधिकारी व कर्मचारी भी इसके लिए तैयार हो गये हैं।
सोमवार को बिहार के निर्वाचन विभाग में भी चहल पहल बढ़ गयी। विभाग आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग के भी दफ्तर में सामान्य कामकाज शुरू हो गया। पहले जहां कोरोना के कारण रूटीन कामकाज को छोड़कर अन्य कार्य लंबित थे अब वे सभी कार्य शुरू होंगे। आयोग के दफ्तर में भी अब बिहार चुनाव को लेकर बैठकों का दौर शुरू होगा। सूत्रों ने बताया कि आयोग के द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुसार बिहार में भी कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
मतदाता सूची में नाम शामिल करने की कार्रवाई शुरू होगी
सूत्रों ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान ऑन लाइन मतदाता सूची में नाम शामिल किए जाने को लेकर आवेदन की प्रक्रिया जारी थी लेकिन भौतिक सत्यापन नही होने के कारण सूची में नाम शामिल नही किये जा सके थे। वह अब नियमित रूप से शुरू हो जाएगा।
जनवरी में हुआ था मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
बिहार में विधान सभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन का कार्य जनवरी 2020 में हुआ था। इसके बाद अभी चुनाव संबंधी तैयारी शुरू होती उसके पहले ही कोरोना का संकट शुरू हो गया था।
243 सीटों के लिए होगा चुनाव
बिहार में विधानसभा का आम चुनाव 243 सीटों के लिए शुरू होगा। वर्तमान निर्वाचित विधानसभा का कार्यकाल इसी वर्ष दिसंबर में समाप्त हो जाएगा। इसके दो माह पूर्व चुनाव संबंधी प्रक्रिया शुरू होनी है।