BPSC ने निकाली है CDPO की बहाली, जल्द करें आवेदन

932

  बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के 30 पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 10 अक्टूबर होगा. बीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. इस पद के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
आवेदन के लिए 01 अगस्त 2017 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष की आयु होनी चाहिए। अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग की महिला एवं अनारक्षित महिला के लिए 40 वर्ष और अनुसूचित जाति, जनजाति (पुरुष एवं महिला) के लिए 42 वर्ष उम्र सीमा रखी गई है. इन पदों के लिए पहले प्रारंभिक परीक्षा, फिर मुख्य परीक्षा तथा उसके बाद इंटरव्यू होगा

आायु सीमा :- दिनांक 01.08.2017 को न्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम अनारक्षित (पुरूष)- 37 वर्ष, पिछड्डा वर्ग, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़े वर्ग की महिला एवं अनारक्षित महिला- 40 वर्ष एवं अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला)- 42 वर्ष।

  • कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार के पत्रांक- 212, दिनांक- 2301:2006 के आलोक में वैसे उम्मीदवार जो दिनांक- 0108,2006 से 0108,2017 तक उक्त अधिकतम उम्र सीमा के आधार पर पात्रता रखते थे और अद्यतन अन्य अहंताएं पूरी करते हैं, वे इस परीक्षा के लिए भी योग्य पात्र होंगे।
  • कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार के संकल्प ज्ञापांक- 2374 दिनांक- 1607.2007 के आलोक मे बिहार सरकार के ऐसे सरकारी सेवक, जो तीन वर्षों की निरंतर सेवा पूर्ण कर चुके हों, को उच्चतर वेतनमान की सेवा/संवर्ग में जाने के लिए अधिकतम आयु सीमा में 05 (पाँच) वर्ष की छूट अनुमान्य है।
  • कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार के संकल्प ज्ञापांक- 62, दिनांक- 05:012007 के आलोक में विकलांगों को अधिकतम आयु सीमा के अतिरिक्त अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्षों की छूट अनुमान्य है।
  • कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार के पत्रांक- 2447 दिनांक- 0603.1990 के आलोक में भूतपूर्व सैनिकों को उम्र सीमा में 03 (तीन) वर्ष तथा प्रतिरक्षा सेवा में बितायी गयी सेवा अवधि के योग के समतुल्य रियायत दी जायेगी, बशर्त कि उनकी वास्तविक उम्र आवेदन देने की तिथि को 53 वर्ष से अधिक नहीं हो।
  • चयन प्रक्रिया :- उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा