बिहार बोर्ड ने फिर मार्च में इंटर रिजल्ट जारी कर इतिहास रच दिया है। मंगलवार देर शाम बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया है। तीनों संकाय में बेटियों ने बाजी मारी है। कुल 80.44 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे। परीक्षा समाप्ति के 42 दिन बाद बोर्ड ने तीनों संकायों का रिजल्ट जारी कर दिया।
बोर्ड की विज्ञप्ति के अनुसार, विज्ञान संकाय में नेहा कुमारी 476 अंक (95.2 फीसदी) लाकर सूबे में अव्वल रही। वाणिज्य संकाय में कौसर फातिमा और सुधांशु नारायण चौधरी 476 (95.2 फीसदी) अंक लाकर संयुक्त रूप से टॉपर रहे हैं। कला संकाय में साक्षी कुमारी ने 474 (94.80 फीसदी) अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान लिया है।
2019 की अपेक्षा .68% अधिक रिजल्ट
इस बार 2019 के रिजल्ट की अपेक्षा 0.68 फीसदी अधिक है। 2019 में 79.76 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। पिछले साल की तरह इस बार भी टॉपरों को 90 फीसदी से अधिक अंक आए हैं। तीनों संकायों में गांव-कस्बों के विद्यार्थियों ने टॉप किया है। बोर्ड ने तीनों संकाय के टॉप पांच का नाम दिया है। टॉप पांच में विज्ञान संकाय में 16, कला संकाय में आठ, कॉमर्स संकाय में 10 टॉपरों के नाम दिये हैं। इस बार के रिजल्ट में तीनों संकाय मिलाकर कुल 12 लाख 04 हजार 834 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें छह लाख 56 हजार 301 छात्र और पांच लाख 48 हजार 533 छात्राएं शामिल हुए। बोर्ड की मानें तो प्रथम श्रेणी में चार लाख 43 हजार 284, द्वितीय श्रेणी में चार लाख 69 हजार 439 और तृतीय श्रेणी में 56 हजार 115 विद्यार्थी शामिल हैं।
कोरोना वायरस को लेकर रिजल्ट सीधे बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा जारी किया गया हैं। बोर्ड की वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया गया है। हालांकि, इस बार शिक्षक हड़ताल के कारण बोर्ड के पास मूल्यांकन की बड़ी चुनौती थी। बावजूद बोर्ड ने पिछले साल की अपेक्षा रिजल्ट पहले दिया।
2019 की अपेक्षा छह दिन पहले जारी हुआ रिजल्ट
बिहार बोर्ड ने इस बार पिछले साल की अपेक्षा छह दिन पहले रिजल्ट दिया है। 2019 में जहां 30 मार्च को इंटर का रिजल्ट आया था। वहीं, 2020 में रिजल्ट छह दिन पहले 24 मार्च को जारी किया गया हैं। बोर्ड की मानें तो इस बार सॉफ्टवेयर के कारण रिजल्ट जल्दी जारी किया गया। प्रोसेसिंग की गति 2019 के सॉफ्टवेयर की तुलना में 16 गुणा अधिक है। यह सॉफ्टवेयर भी देश में पहली बार बिहार बोर्ड द्वारा तैयार कराया गया है।
संकाय विद्यार्थी का नाम रजिस्ट्रेशन नंबर कुल अंक रैंक
आर्ट्स साक्षी कुमार R-350040798-18 474 1
आर्ट्स मुकेश कुमार R-230280546-18 470 2
आर्ट्स सिंपी कुमारी R-840130626-18 469 3
आर्ट्स रोहित पासवान R-820610068-18 465 4
आर्ट्स ज्ञानोदय कुमार R-820610066-18 465 4
आर्ट्स पूजा कुमारी R-340420219-18 465 4
आर्ट्स नवीन कुमार R-820610067-18 464 5
आर्ट्स अवधेश कुमार R-820610065-18 464 5
कॉमर्स कौसर फातिमा R-510010019-18 476 1
कॉमर्स सुधांशु नारायण चौधरी R-510010457-18 476 1
कॉमर्स BEAUTI RAJ R-110150638-18 474 2
कॉमर्स राहुल कुमार R-170010748-18 474 2
कॉमर्स कर्नल कुमार R-110091039-18 473 3
कॉमर्स अमित कुमार R-110090964-18 472 4
कॉमर्स कणाल कुमार R-710020791-18 470 5
कॉमर्स सबीहा परवीन R-110150819-18 470 5
कॉमर्स यशवंत राज R-820610059-18 470 5
कॉमर्स सौम्या भारती R-510050720-18 470 5
साइंस नेहा कुमारी R-430700022-18 476 1
साइंस विकी कुमार R-410440239-18 474 2
साइंस जहांगीर आलम R-360020136-18 474 2
साइंस शिवम कुमार वर्मा R-230020391-18 473 3
साइंस मनीष कुमार जायसवाल R-710430106-18 473 3
साइंस नवीन कुमार R-530530120-18 471 4
साइंस गौतम कुमार R-850480035-18 471 4
साइंस अभिषेक सुमन R-530010099-18 471 4
साइंस शिवानी शर्मा R-850010124-18 471 4
साइंस उज्ज्वल कुमार R-230200295-18 471 4
साइंस ज्योतसना शिखा R-220070021-18 471 4
साइंस किशन कुमार R-210011068-18 471 4
साइंस किशन कुमार R-820610033-18 471 4
साइंस सुशील कुमार गुप्ता R-510020445-18 470 5
साइंस श्रेया कुमरी R-230020112-18 470 5
साइंस अंकिता कुमारी R-530410012-18 470 5