Budget Session: आसान नहीं सरकार की राह, CAA-NRC पर सवालों के हमले के साथ विपक्ष तैयार

348

नई दिल्ली : शुक्रवार से शुरू हो रहे बजट सत्र पर पूरे देश की नजर है. डगमगाती अर्थव्यवस्था की स्थिति के बीच हर किसी की उम्मीद केंद्रीय बजट से है, तो वहीं CAA, NRC के मसले पर देश में जारी विरोध पर विपक्ष सरकार को निशाने पर लेने की तैयारी में है.
देश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन एक्ट और नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजन के मसले पर विरोध प्रदर्शन जारी है. पिछले सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन एक्ट को पेश किया था, जिसके बाद से ही विपक्ष हमलावर है. अब 31 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र में भी केंद्र सरकार के विपक्ष के हमलों का सामना करना होगा. लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष की ओर से इन मसलों पर सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की गई है, जिनका जवाब गृह मंत्रालय को देना होगा.
संसद का सत्र शुक्रवार को शुरू होगा और शनिवार को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा. अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर घिरी सरकार के लिए ये बजट आसान नहीं होने वाला है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या CAA, NRC पर जारी संग्राम पर है. 31 जनवरी से शुरू होने के बाद बजट सत्र दो हिस्सों में 3 अप्रैल तक चलेगा.

लोकसभा की वेबसाइट पर जो सवालों की लिस्ट दी गई है, उसमें 4 फरवरी को पूछे जाने वाले सवालों की जानकारी दी गई है. इसमें नागरिकता संशोधन एक्ट पर मचे घमासान, नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजन के स्टेटस, डिटेंशन सेंटर्स और शरणार्थियों को नागरिकता देने की प्रक्रिया के बारे में पूछा जाएगा.