CAA के ख़िलाफ़ पटना के दरगाह रोड शाहगंज में धरना का14 वाँ दिन,भीड़ उमड़ी

314

नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ पटना के दरगाह रोड शाहगंज में 14 दिनों से धरना जारी है.आज धरना में भीड़ उमड़ पड़ी.इस धरना में शाहीनबाग़ की तर्ज़ पर दादियां भी बैठी हैं.दादियों ने आज एलान किया कि CAA,NPR ,NCR की वापसी नहीं हो जाती तब तक वो धरना पर डटीं रहेंगी.दादियों को हौसला देने के लिए बड़ी तादाद में बहूए और बेटियां भी विरोध-प्रदर्शन कर रही हैं.

पटना के दरगाह रोड पर धरना