CAA के खिलाफ खुद को आग लगाने वाले सीपीएम नेता ने अस्पताल में दम तोड़ा

284

रमेश प्रजापति का मृत्यु से पहले वाला बयान रिकॉर्ड नहीं किया जा सका, क्योंकि वो अस्पताल में कभी होश में ही नहीं आ सके. प्रजापति के परिवार वाले सदमे में हैं. शुक्रवार को परिवार वालों ने कहा था कि परिवार में किसी तरह का तनाव नहीं था और वो सबका बहुत ख्याल रखने वाले थे.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी- मार्क्सवादी (CPI-M) के वयोवृद्ध नेता रमेश प्रजापति ने 24 जनवरी को ज्वलनशील पदार्थ खुद पर उड़ेल कर आग लगा ली थी. प्रजापति ने इंदौर के एमवाई अस्पताल में दम तोड़ दिया.