CAA को लेकर पटना में बवाल, आगजनी, पुलिस बूथ फूंके, DSP जख्मी

333

इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है, जहां CAA को लेकर विरोध जता रहे प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल काटा है। पटना के अशोक राजपथ से लेकर कारगिल चौक तक के इलाके में प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की है। टाउन डीएसपी के अलावा इस बवाल में कई पुलिस कर्मियों के घायल होने की भी खबर आ रही है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बूथ को भी आग के हवाले कर दिया।

सैकड़ों की संख्या में युवक सड़क पर उतरे हुए हैं। अबतक कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दिया है। सड़कों पर आगजनी कर रहे हैं। कारगिल चौक पर न्यूज कवरेज करने गए पत्रकारों के गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया है।

बता दें कि कैब को लेकर सबसे पहले असम, मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश, पश्चिचम बंगाल और दिल्ली समेत कई राज्यों में विरोध हो रहा है। असम में इस तरह के प्रदर्शन में पांच लोग मारे भी जा चुके हैं। इस विरोध के बाद पीएम मोदी ने खुद लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

आंदोलनकारियों ने पुलिस के तीन पिकेट फूंके

कारगिल चौक पर रविवार की देर शाम कैब और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों ने जमकर बवाल किया। आंदोलनकारियों ने पुलिस के तीन पिकेट फूंक दिए। प्रदर्शनकारियों के उग्र तेवर देखकर पुलिस की ओर से गोली चलाए जाने की  भी खबर है। यहां विभिन्न छात्र व सामाजिक संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। हजारों की तादाद में छात्र और सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचे थे।