CBSE ने देश भर के छात्रों को दी यह बड़ी राहत, नया नियम तुरंत प्रभाव से होगा लागू

624

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं और बारहवीं पास करने वाले छात्रों को एक बड़ी राहत दी है. सीबीएसई के नए फैसले के तहत अब छात्रों को अपने सर्टिफिकेट में लिखे नाम में बदलाव को लेकर ज्यादा समय मिलेगा. सीबीएसई के अनुसार अब छात्रों के पास पांच वर्ष का समय होगा. इससे पहले छात्रों को दसवीं व बारहवीं की परीक्षा पास करने के एक साल के भीतर ही नाम बदलवाने की प्रक्रिया करनी होती थी.

सीबीएसई के नए सरकुलर के मुताबिक अब छात्र अपने नाम, अपने अभिभावक के नाम में परीक्षा पास करने के साल से अगले पांच साल के भीतर बदलवा कराना होगा. सीबीएसई ने अपने सरकुलर में कहा है कि नया नियम वर्ष 2015 के बाद पास हुए छात्रों पर ही लागू होगा.बोर्ड ने सभी जोनल ऑफिस को इस नियम को तुरंत प्रभाव से लागू करने का आदेश भी जारी कर दिया है.