CJI को उम्‍मीद – 17 नवंबर तक तय हो जाएगा, अयोध्‍या में राम मंदिर बनेगा या नहीं

440

दिल्ली: अयोध्या भूमि विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 26वें दिन की सुनवाई के दौरान देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम मामले में 18 अक्टूबर तक सुनवाई पूरी कर लेंगे, जिसके लिए सभी को संयुक्त प्रयास करना होगा. CJI ने कहा कि इसके बाद जजमेंट लिखने के लिए जजों को चार हफ्तों का वक्त मिलेगा. इस दौरान अगर पक्षकार मध्यस्थता या किसी अन्य तरीके से मामला निपटाना चाहते हैं, तो कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मध्यस्थता को लेकर गोपनीयता बनी रहेगी, लेकिन चूंकि सुनवाई काफी आगे बढ़ चुकी है, इसलिए वह भी जारी रहेगी. CJI को उम्मीद है कि मामले में 17 नवंबर तक फैसला आएगा, और इसी दिन CJI सेवानिवृत्त होंगे.