CJI दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग का नोटिस देगी कांग्रेस

379
New Delhi: File photo of Justice Dipak Misra who will be the next Chief Justice of India. Misra will take over from incumbent J S Khehar, who will retire on August 27. PTI Photo(PTI8_8_2017_000127B)

नई दिल्ली: कांग्रेस CJI के खिलाफ महाभियोग का नोटिस देगी. शुक्रवार को राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आज़ाद के कमरे में इस मामले पर बैठक बुलाई गई थी. बैठक में तमाम दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया. चर्चा के बाद  CJI के खिलाफ राज्यसभा के सभापति को नोटिस देने का निर्णय लिया गया. इस पर 60 सांसदों ने हस्ताक्षर किया है.