Coronavirus: गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित यूपी के 15 जिलों में लॉकडाउन, दिल्ली में भी धारा 144

310

 

नई दिल्ली: Coronavirus Latest Updates: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित यूपी के 15 जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है. इसके साथ-साथ देशभर के कुल 75 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. इसके अलावा दिल्ली में धारा-144 लगा दी गई है. देशभर के इन 75 जिलों में यूपी के 15 जिले भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवाददाताओं से कहा, ‘प्रदेश की जनता ने ‘जनता कर्फ्यू’ में सराहनीय योगदान किया है. हमारा यह कार्यक्रम अभी जारी रहेगा. ऐसे 15 जिले जहां कोरोना वायरस को कोई भी व्यक्ति प्रभावित है, या उसे पृथक किया गया है, उन जनपदों को 23 से 25 मार्च तक पूरी तरह लॉक डाउन किया जाएगा.’ उन्होंने बताया कि इन जिलों में आगरा, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, बरेली, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर और सहारनपुर शामिल हैं. योगी ने कहा कि इन जिलों के सभी नागरिकों से अपील है कि वे कहीं बाहर न निकलें. अनावश्यक भीड़ न लगाएं और सार्वजनिक स्थानों पर न जाए, क्योंकि वे उस दौर में खड़े हैं, जहां थोड़ी सी भी लापरवाही नुकसानदेह हो सकती है. इन जिलों में पूरी तरह पुलिस और प्रशासन की गश्त होगी.

बता दें कि देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 350 के करीब पहुंच चुकी है. लिहाजा स्थिति को देखते हुए कई राज्यों की सरकारों ने पूरी तरह से लॉक डाउन का ऐलान किया है. इनमें सबसे पहले राजस्थान सरकार ने यह फैसला किया, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार रात ही राजस्थान को 31 मार्च तक पूरी तरह से लॉकडाउन करने का निर्देश दिया था, हालांकि इस दौरान आवश्यक सामानों की दुकानें खुली रहेंगी. इसके बाद पंजाब और उत्तराखंड की सरकारों ने भी राज्य को लॉक डाउन का ऐलान किया है. वहीं उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक समेत कई राज्यों में बड़े शहरों को लॉक डाउन कर दिया गया है. कुल मिलाकर देश के 75 जिलों को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है.