Covid 19 टीकाकरण का महाअभियान बिस्फी में रहा सफल। देश में कुल 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगा वैक्सीन।

830

दिनांक 31 अगस्त को Covid 19 टीकाकरण का महा अभियान की शुरुआत पंचायत सरकार भवन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मेराज अकरम, स्वास्थ प्रबंधक रेजाऊर्र रहमान, यूनिसेफ बीएमसी आफताब आलम, डाटा ऑपरेटर आराधना झा, शैलेंद्र कुमार एएनएम प्रतिमा कुमारी के द्वारा प्रातः 7:00 बजे पंचायत सरकार भवन बिस्फी में शुरुआत की गई स्वास्थ प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि आज महा टीकाकरण अभियान 28 सत्रों पर पंचायत सादुल्लापुर, नूरचक, नहस रूपौली दक्षिण, बिस्फी में आयोजन किया गया जिला से कुल आवंटित 7100 वैक्सीन प्रातः 6:00 बजे ही प्रत्येक सत्रों के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिस्फी से भेजा जा चुका है समाचार प्रेषण होने तक लगभग 6200 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है उच्च विद्यालय खान्ग्रेठा में लोगों के द्वारा शोर-शराबा किया गया जिसे पतौना थाना के द्वारा सभी को शांत कराते हुए टीकाकरण की शुरुआत करवाई गई स्वास्थ प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि जितने लोगों का टीकाकरण किया जाना है सभी लोग को पोर्टल पर अपलोड करने के लिए पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा सभी सत्रों पर कार्यपालक सहायक को लगाया गया है जिसकी मॉनिटरिंग प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वयं कर रहे हैं
स्वास्थ्य प्रबंधक और बीएमसी यूनिसेफ के द्वारा जानकारी दी गई कि आने वाले सितंबर माह में गर्भवती माता और शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा उन लोगों के द्वारा लोगों से अनुरोध भी किया गया कि सभी गर्भवती माता और शिक्षक अपना टीकाकरण अवश्य करवा लें टीका के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है अल्पसंख्यक समुदाय से लेकर सभी समुदाय के महिला भी अब घर से निकल कर टीकाकरण के लिए आगे आ रही है कुछ लोगों की शिकायत यह भी देखने को मिला वैक्सीन की कमी के कारण लोग बिना टीका के भी लौट रहे थे
मौके पर डॉ गणेश साहू,बीसीएम इरशाद अली, अविनाश कुमार, विनोद कुमार झा,एएनएम रंजना कुमारी, कविता कुमारी, संगीता कुमारी, जीवन लता हेमब्रम बिहार सेवा समिति से मनीष कुमार, किशु कनौजिया, बृज मोहन कुमार बसंत कुमार, कौशल कुमार, नवीन कुमार उपस्थित थे