COVID-19 पॉजिटिव केस की संख्या हुई 5274, कोरोना वायरस से अब तक 149 की मौत, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1018 मरीज

313

भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा पांच हजार के पार चला गया। स्वास्थ्य मंत्रालाय के ताजा अपडेट्स के मुताबिक अभी तक कुल 5,274 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें से 4714 का इलाज जारी है, वहीं 149 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। इसके अलावा 410 लोगों के स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 485 नए मामले सामने आए हैं और 25 की जान जा चुकी है। सर्वाधिक संक्रमण वाले राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में 1018, तमिलनाडु में 690 और दिल्ली में 576 पॉजिटिव केस हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 343, उत्तराखंड में 3, हरियाणा में 90, बिहार में 38 और झारखंड में अभी तक चार मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।.

.

तमिलनाडु सरकार के मुताबिक, बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 48 नए मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 738 तक पहुंच गई। राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सामने आए 48 मामलों में 42 वे लोग हैं जो दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में शामिल होकर आए थे।

मुंबई के धारावी में कोविड-19 के 3 नए मामले आए सामने
मुंबई के धारावी इलाके में बुधवार को कोरोना वायरस के तीन और मामले सामने आए हैं जिससे घनी आबादी वाली इस मलिन बस्ती में संक्रमित लोगों की संख्या 10 हो गई है। एक निकाय अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में मुकुंद नगर इलाके का 25 वर्षीय शख्स और धानवाडा चॉल का 35 वर्षीय शख्स शामिल है जबकि तीसरी संक्रमित 60 वर्षीय महिला है जो मुस्लिम नगर की रहने वाली है।