CT INDvsPAK Live : महामुकाबला… कागज पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी, मैदान में भी यह दिखा तो होगी बल्‍ले-बल्‍ले!

549

बर्मिंघम: चैंपियंस ट्रॉफी में आज महामुकाबले का दिन है. विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया का सामना सरफराज अहमद के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान टीम से होना है. दोनों टीमों के लिए यह मैच प्रतिष्‍ठा का प्रश्‍न है. ऐसे में इस मैच में रोमांच और तनाव दोनों देखने को मिलेंगे. भारत के पास कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी जैसे बल्लेबाज हैं. दूसरी ओर, पाकिस्तानी खेमे में ऐसे गेंदबाज हैं जो यहां की अनुकूल पिचों पर कहर बरपा सकते हैं .चिंता केवल इस बात की है कि वहीं बारिश इस मैच में ‘विलेन’ नहीं बन जाए.

उधर, भारत के लिए चिंता का सबब गेंदबाजी संयोजन होगा हालांकि हरफनमौला हार्दिक पांड्या टीम को संतुलित करते हैं. जसप्रीत बुमरा और भुवनेश्वर कुमार का खेलना तय है जबकि उमेश यादव शानदार फॉर्म में हैं. मोहम्मद शमी के पास विविधता है और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को वह परेशान कर सकते हैं. पाकिस्तान के शीर्षक्रम में दाहिने हाथ के गेंदबाज हैं लिहाजा टीम में रविंद्र जडेजा की जगह लेना आर.अश्विन के लिए कड़ी चुनौती होगा. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा अन्य क्रिकेट मुकाबलों से अलग होता है चूंकि इसका सामाजिक और राजनीतिक परिप्रेक्ष्य भी रहता है. दोनों चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच सीमा पर चल रहे तनाव और प्रतिद्वंद्विता के इतिहास ने इसे अलग रंग दे दिया है.

बल्लेबाज विराट कोहली को पता है कि पाकिस्तान को कैसे हराया जा सकता है लेकिन कप्तान कोहली के लिये यह उनकी परिपक्वता की परीक्षा होगी. इसके अलावा कोच अनिल कुंबले से मतभेद की खबरें भी गलत समय पर आई है जबकि भारत इतना महत्वपूर्ण टूर्नामेंट खेल रहा है. वैसे अतीत में भारतीय टीमों ने मैदान से बाहर के विवादों को भुलाकर अच्छा प्रदर्शन किया है. दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम भी विवादों से अछूती नहीं रही है. उमर अकमल को टूर्नामेंट से ठीक पहले खराब फिटनेस के कारण स्वदेश भेज दिया गय. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड 2-1 का है लेकिन कागजों पर टीम इंडिया हर विभाग में उस पर भारी लग रही है लेकिन यह तय है कि जो टीम दबाव को अच्‍छी तरह से झेलेगी, मैच में उसी को जीत हासिल होगी.

दोनों टीमें इन खिलाड़ि‍यों में से चुनी जाएंगी..
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, केदार जाधव, एम एस धोनी, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमरा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन.

पाकिस्तान : सरफराज खान (कप्तान), अहमद शहजाद, अजहर अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखार जमान, हारिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, जुनैद खान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, शोएब मलिक, वहाब रियाज.