Delhi Corona Hotspots Seal List : दिल्ली कोरोना हॉटस्पॉट सील एरिया लिस्ट में शामिल हैं ये 20 इलाके, सोसायटी, अपार्टमेंट, कॉलोनी

578

राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले के बाद दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने और कड़े कदम उठाते हुए यहां के 20 हॉटस्पॉट की पहचान की और उन्हें सील करने का काम किया जा रहा है। यानी, अब इन इलाकों में रहने वाले लोग अगले आदेश तक यहां बाहर नहीं निकल पाएगे। इसके साथ ही, दिल्ली में बिना मास्क अब लोग घर से बाहर भी नहीं जा पाएंगे। यदि लोग बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलते हैं तो पुलिस उन पर कार्रवाई करेगी।

आइये बताते हैं दिल्ली में कौन-कौन से 20 हॉट स्पॉट जगहों को सील किया गया है-

1- मालवीय नगर, गांधी पार्क के पास की सभी प्रभावित गली

2-L-1 संगम विहार, गली नंबर-6

3-शाहजहांबाद सोसोइटी, प्लॉट नंबर-1, सेक्टर-11, द्वारका

4-दिनपुर गांव

5-मरकज मस्जिद और निजामुददीन बस्ती

6-निजामुद्दीन वेस्ट (G और D ब्लॉक) इलाके

7-B-ब्लॉक, जहांगीरपुरी

8-कल्याणपुरी में गली नंबर-14 में मकान नंबर 141 से 180 तक

9-मंसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव, दिल्ली

10-खिचड़ीपुर की 3 गलियां, जिनमें मकान नंबर 5/387 भी शामिल

11-गली नंबर-9, पांडव नगर

12-वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार, फेज-1 एक्सटेंशन

13-मयुरध्वज अपार्टमेंट, आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज

14-किशनकुंज एक्सटेंशन गली नंबर4 में मकान नंबर J-3/115(नगर डेयरी) से मकान नंबर J-3/108 (अनवर वाली मस्जित चौक तक)

15-किशन कुंज एक्सटेंशन में गली नंबर 4 के मकान नंबर J- 3/101 से मकान नंबर J-3/107 तक।

16-वेस्ट विनोद नगर का गली नंबर 5, A ब्लॉक (मकान नंबर A-176 से A-189 तक)

17-दिलशाद गार्डन के J, K, L और H पॉकेट्स

18- ओल्ड सीमापुरी के G, H और J ब्लॉक्स

19- दिलशाह कॉलोनी के F-70 से 90 तक

20-प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी

दिल्ली में मास्क पहनना अनिवार्य

दिल्ली में मास्क पहनना अब अनिवार्य हो गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक में यह फैसला लिया। उन्होंने इस बात की ट्वीट कर जानकारी दी। यानी, घर से बाहर निकलने के वक्त लोग कपड़े का भी मास्क पहन सकते हैं। केजरीवाल ने कहा  कि मास्क पहनने से कोरोन वायरस के फैलने से रोकने में मदद मिलेगी।

उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के हॉट स्पॉट होंगे सील

कोरोना वायरस फैलने के चलते उधर उत्तर प्रदेश  की योगी सरकार ने भी बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के 15 जिलों के हॉट स्पॉट इलाकों को 13 अप्रैल तक पूरी तरह सील करने के आदेश दिए हैं। आज रात 12 बजे के बाद लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, सीतापुर, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, बस्ती, सहारनपुर और महाराजगंज के जिन इलाकों में कोरोना का मरीज पाए गए हैं वो सील कर दिए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इन जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों को 13 अप्रैल तक पूरी तरह से सील किया जाएगा। 13 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा की जाएगी, उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा। इन 15 जगहों पर कोई भी दुकान नहीं खुलेंगी और जरूरी सामानों की होम डिलिवरी होगी। सिर्फ कर्फ्यू पास वालों को आने-जाने की इजाजत होगी। आगरा में 22, गाजियाबाद में 13, लखनऊ, कानपुर और नोएडा में 12, वाराणसी, महाराजगंज और सहारनपुर में 4, बस्ती, बुलंदशहर, फिरोजाबाद और शामली में 3, सीतापुर में 1 हॉट स्पॉट चिह्नित किए गए हैं जो 14 अप्रैल तक सील रहेंगे।