जमाल हसन और उनकी टीम कर रही है कॉविड मरीजों की मदद

548

कोरोना का दूसरा फेज हिंदुस्तान में बहुत ही भयावह और विकराल रूप लेते जा रहा है, अस्पतालों में बेड खाली नहीं है लोगो को ऑक्सीजन और मेडिसिन के लिए काफी मशक्कत करना पर रहा है।अब तक कितने लोगो की मौत समय पर इलाज न होने से हो गई है।ऐसे समय में बहुत से सामाजिक संस्था और समाज सेवक लोगो को ऑक्सीजन मेडिसिन अस्पताल में बेड मुहैया कराने में मदद कर रहे ह

दरभंगा जोकि उत्तर भारत का मेडिकल केंद्र है यह भी कोरॉना की वजह से कई जाने जा चुकी है।अस्पतालों की जर्जर स्तिथि है बेड,ऑक्सीजन,मेडिसिन उपलब्ध नहीं है,ऐसे में दरभंगा के समझ सेवक आगे आकर लोगो को उनकी जरूरतों का सामान मुहैया करा रहे है। कांग्रेस सेवादल दरभंगा के जिला अध्यक्ष सह  प्रमंडल अध्यक्ष कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ डॉक्टर जमाल हसन अपने टीम के साथ दरभंगा में कोरॉना मरीजों की निस्वार्थ सेवा कर रहे है।उनकी टीम 24 घंटा मौजूद है लोगो की समस्याओं का समाधान करने के लिए।उनके द्वारा कोरॉना मरीज को अस्पताल में बेड का इंतजाम , ऑक्सीजन सिलेंडर या रिफिल,मेडिसिन जैसी जीवन रक्षक सामग्री उपलब्ध करवाया जा रहा है।उनकी टीम न केवल दरभंगा बल्कि दरभंगा के अलावा बिहार के सभी जिलों एंव बिहार के बाहर भारत के कई हिस्सों में corona मरीजों की मदद कर रहे है,अब तक उनके टीम के द्वारा 350 से ज्यादा सिरिना मरीजों की मदद की जा चुकी है।ऐसे समय में जब सरकार अपने हाथ खरे कर चुकी है वैसे में इनकी टीम का कार्य प्रशंसनीय और सराहनीय है।

इन कोरोना वरियर्स के टीम में दरभंगा जिला कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष डॉ जमाल हसन और उनके साथी समाजसेवी शायर शाहनवाज दरभंगवी,प्रेस रिपोर्टर अफजल खान, कांग्रेस सेवादल जिला महासचिव सत्येंद्र ठाकुर, नजर फरीदी, कोषाध्यक्ष कमाल हसन, समाजसेवी प्रियंका राजपूत,अविनाश आनंद, कंचना सिंह सिंह, छात्र नेता अंजुम जसीम,नाजिम हैदर प्रमुखता से अपनी सेवा दे रहे है।

 

डॉक्टर जमाल हसन ने बताया जब भी कोई मरीज या उनके परिजन उनसे संपर्क करते है तो वो उनका डिटेल्स वेरिफाइड करते है फिर उनकी जरूरतों को जानते है और बतौर डॉक्टर तात्कालिक इलाज बता कर अपनी टीम और हॉस्पिटल से कॉर्डिनेट करके मरीज की समस्या का हल निकलते है। उन्होंने ने बताया कभी कभी मरीज को बेड दिलाने में पूरा दिन का समय निकल जाता है है फिर भी उनकी टीम पूरी हिम्मत के साथ लगी रहती है। उन्होंने बोला ये सबकुछ हमारी टीम के वजह से ही संभव है बिना टीम के हम सोच भी नही सकते है।

 

आपको बता दे डॉक्टर जमाल हसन हमेशा दरभंगा में सेवक के रूप में दभंगा की जनता की सेवा करते आ रहे है । बाढ़ के समय में भी इन्होंने इसी तरह पानी में उतरकर लोगो को मदद पहुंचाई थी,पिछले साल लॉकडाउन में भी उन्होंने राशन सामग्री घर घर तक पहुंचाए थे।