HC के आदेश के बाद आरे के पेड़ों की कटाई शुरू, दीया मिर्ज़ा, विशाल ददलानी समेत कई हस्तियों ने किया विरोध

366

मुंबई का फेफड़ा कहे जाने वाले आर के कॉलोनी के जंगल को मुम्बई हाईकोर्ट ने जंगल मानने से इनकार कर दिया और सरकार को मेट्रो कार शेड के लिए वहां करीब 2700 पेड़ काटने की इजाज़त दे दी. कोर्ट के आदेश के बाद कल रात आरे के पेड़ों को काटने का काम शुरू कर दिया गया. इन पेड़ों को बचाने लिए लंबे समय से आम लोगों के साथ-साथ कई फिल्मी सितारे भी संघर्ष कर रहे थे. लेकिन अदालत ने पेड़ बचाने वालों की याचिका को खारिज कर दिया
अब सरकार के इस कदम की सिनेमा के कई सितारों ने आलोचना की है. दीया मिर्ज़ा, विशाल ददलानी. स्वरा भास्कर और अशोक पंडित जैसी हस्तियों ने ट्वीट के ज़रिए पेड़ काटे जाने का विरोध किया है.