IPL LIVE SRHvsRPS: दूसरे ही ओवर में पुणे का पहला विकेट गिरा, राहुल त्रिपाठी रन आउट हुए

505

हैदराबाद: गत विजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)आईपीएल10 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने की कवायद में आज यहां राइजिंग पुणे सुपरजाइंट (RPS)के विजय अभियान पर रोक लगाने के लिये उतरेगा. पुणे के अभी 11 मैचों में 14 अंक हैं और वह अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है. उसने पिछले सात में से छह मैचों में जीत दर्ज की है. दूसरी तरफ सनराइजर्स 11 मैचों में 13 अंक लेकर चौथे स्थान पर है. पुणे ने पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को ईडन गार्डन्स पर हराया था जहां युवा सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने 52 गेंदों पर 93 रन की खास पारी खेली थी. सनराइजर्स को हालांकि दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था जिससे उसकी आगे की राह अब मुश्किल होती जा रही है.मैच में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.दो ओवर के बाद पुणे सुपरजाइंट का स्‍कोर एक विकेट खोकर 6 रन है. अजिंक्‍य रहाणे (2)और स्‍टीव स्मिथ (0)क्रीज पर हैं. राहुल त्रिपाठी (1) आउट होने वाले बल्‍लेबाज हैं.

हैदराबाद की टीम ने दीपक हुडा की जगह बिपुल शर्मा को टीम में स्‍थान दिया है जबकि मोहम्‍मद सिराज की जगह आशीष नेहरा प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किए गए हैंसनराइजर्स के लिए हालांकि पुणे पर जीत दर्ज करना आसान नहीं है जिसके खिलाड़ी सही समय पर फॉर्म में लौटे हैं. त्रिपाठी शुरू से अच्छी पारियां खेल रहे हैं और वह सनराइजर्स के खिलाफ फिर से धमाकेदार पारी खेलने की कोशिश करेंगे. आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने भी गुजरात लायन्स के खिलाफ अपना पहला टी20 शतक जड़ा था. अब पुणे के गेंदबाज भी अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं. जयदेव उनादकट ने केकेआर के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभायी थी. वाशिंगटन सुंदर ने भी उस मैच में दो विकेट लिये थे. पुणे के गेंदबाजों को हालांकि सनराइजर्स के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा जिसके कप्तान डेविड वार्नर बेहतरीन फार्म में हैं और अब तक 61 . 12 की औसत से 489 रन बना चुके हैं.

इससे पहले इस मैदान पर 59 गेंदों पर 126 रन बनाने वाले वार्नर ने कहा, ‘हम इस मैदान को अपना किला बनाना चाहते हैं. प्रत्येक टीम अपनी घरेलू पिच पर अधिक से अधिक मैच जीतना चाहती है.’ वार्नर के अलावा सनराइजर्स के अन्य बल्लेबाज शिखर धवन, केन विलियम्‍सन, मोजेस हेनरिक्स आदि भी अच्‍छे फॉर्म फार्म में हैं. डेयरडेविल्स के खिलाफ युवराज सिंह ने 70 रन की शानदार पारी खेली थी हालांकि उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था. सनराइजर्स को उनके अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के लिये जाना जाता है. अब तक सर्वाधिक विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार, अफगानिस्तान की स्पिन सनसनी राशिद खान, अनुभवी आशीष नेहरा, युवा सिद्धार्थ कौल और मोहम्मद सिराज के रूप में उसके पास मजबूत आक्रमण है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं…

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट: स्‍टीव स्मिथ (कप्‍तान), अजिंक्‍य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, मनोज तिवारी, एमएस धोनी, बेन स्‍टोक्‍स, डेनियल क्रिस्चियन, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट, शारदुल ठाकुर और इमरान ताहिर.

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्‍तान), शिखर धवन, केन विलियम्‍सन, युवराज सिंह, मोइज हैनरिक्‍स, नमन ओझा, राशिद खान, बिपुल शर्मा, भुवनेश्‍वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और आशीष नेहरा.