JDU में तेज हुई रार, अजय आलोक ने प्रशांत किशोर को बताया कोरोना वायरस

328

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) समेत कई मुद्दों पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के बीच ठन गई है. बीते कुछ दिनों से प्रशांत किशोर लगातार सीएम नीतीश कुमार के फैसलों पर सवाल उठा रहे हैं. प्रशांत के सवालों से जदयू के कई नेता नाराज हैं. अब जदयू नेता अजय आलोक ने प्रशांत किशोर की तुलना कोरोना वायरस से की है.
जदयू नेता अजय आलोक ने कहा, ‘यह (प्रशांत किशोर) आदमी भरोसेमंद नहीं है. वह मोदी जी और नीतीश जी का भरोसा नहीं जीत सका. वह AAP के लिए काम करते हैं, राहुल गांधी से बात करते हैं, ममता दीदी के साथ बैठते हैं. कौन उस पर भरोसा करेगा? हमें खुशी है कि यह कोरोना वायरस हमें छोड़ रहा है, वह जहां चाहे वहां जा सकते हैं.’