![jnu_1024_1504137204_618x347](http://badaltahindustan.com/wp-content/uploads/2017/08/jnu_1024_1504137204_618x347.jpeg)
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के प्रेसिडेंड पोस्ट पर गर्ल्स कैंडिडेट्स का दबदबा, AISF की तरफ से डी राजा की बेटी अपराजिता राजा लड़ेंगी.
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में इस साल भी लेफ्ट का महागठबंधन देखने को मिल रहा है. आइसा, एसएफआई और डीएसएफ ने इस साल यूनाइटेड लेफ्ट पैनल बनाकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
यूनाइटेड लेफ्ट ने सेंट्रल पैनल की चार में से दो सीटों पर आइसा, एक पर एसएफआई और एक पर डीएसएफ के उम्मीदवार को उतारा है, जबकि पिछले साल छात्रसंघ चुनाव से पीछे हटने वाली कन्हैया कुमार की पार्टी एआईएसएफ इस साल जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में अपने दम-खम पर उतरने की तैयारी में है. हालांकि एआईएसएफ सेंट्रल पैनल के चार में से सिर्फ दो पोस्ट पर ही अपना उम्मीदवार उतार रही है. वहीं एबीवीपी, एनएसयूआई और बापसा चारों सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
होगा कड़ा मुकाबला
जेएनयू छात्रसंघ के प्रेसिडेंट पोस्ट पर उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुक़ाबला है. ख़ास बात ये है कि दो इंडिपेंडेंट उम्मीदवारों को छोड़ दें तो बाकी सभी दलों ने गर्ल कैंडिडेट पर भरोसा जताया है.
AISF की तरफ से प्रेसिडेंट पोस्ट पर डी राजा की बेटी अपराजिता राजा चुनाव लड़ रहीं हैं, तो वहीं यूनाइटेड लेफ्ट पैनल (AISA+SFI+DSF) की तरफ से प्रेसिडेंट पोस्ट पर आइसा की उम्मीदवार गीता कुमारी हैं. एबीवीपी ने भी गर्ल कैंडिडेट पर दांव खेला है और प्रेसिडेंट पोस्ट के लिए निधि त्रिपाठी को चुनाव मैदान में उतारा है. बापसा की तरफ से शबाना अली और एनएसयूआई की तरफ से वृष्णिका सिंह प्रेसिडेंड पोस्ट के लिए चुनाव मैदान में हैं.