KBC सीजन 11 का पहला करोड़पति बना बिहार का लाल, जहानाबाद के सनोज राज ने रचा इतिहास

400

मुंबई : सोनी चैनल के पोस्ट के अनुसार अब सनोज सात करोड़ रुपये के सवाल के लिए खेलेंगे. गुरुवार और शुक्रवार को सनोज राज से जुड़े एपिसाेड का प्रसारण होगा.

सोनी टेलीविजन चैनल (Sony TV) पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC)के सीजन-11 को पहला करोड़पति मिल गया है. जानकारी के अनुसार, जहानाबाद जिले के हुलासगंज प्रखंड के ढोंगरा गांव के निवासी सनोज राज ने यह रकम जीत कर बिहार का नाम रोशन किया है.