KBC-9 छत्तीसगढ़ के उमेश जीत चुके हैं 6,40,000 रु. और डटे हैं हॉट सीट पर

572

मुंबई: कौन बनेगा करोड़पति (KBC-9) के आज के एपिसोड में छत्तीसगढ़ के दुर्ग के उमेश कुमार साहू ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में बाजी मारी और वे हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने पहुंचे. वे 30 ऐसे बच्चों का पालन-पोषण कर रहे हैं जो किसी न किसी हालात के शिकार हुए हैं. उनसे पूछे गए सवालों में प्रमुख थे. शतरंज में हाथी और ऊंट की संयुक्त शक्तियां इनमें से किस मोहरे की शक्तियों के बराबर होती है? ऑप्शन थेः प्यादा, क्वीन, राजा और घोड़ा. जवाब थाः क्वीन. 40,000 रु. के लिए उनसे पूछा गया प्रश्न थाः इनमें से कौन-सा राज्य या केंद्रशासित प्रदेश चारों ओर से जमीन से घिरा है? ऑप्शन थेः दमन और दीव, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल या तेलंगाना. जवाब थाः तेलंगाना.

80,000 रु. के लिए सवाल थाः रामायण के अनुसार विश्वकर्मा के किस पुत्र ने लंका तक पहुंचने के लिए पुल का निर्माण किया था? ऑप्शन थेः अजैकपट, नहुष, द्विविधा या नल. जवाब थाः नल.

1,60,000 रु. के लिए सवाल थाः इनमें से क्या एक धातु हैं जो शुद्ध रूप में दिखने में चांदी के रंग के जैसा लगता है? ऑप्शन थेः बॉक्साइट, टिन, कॉपर या ग्रेफाइट. इस सवाल पर उमेश अटक गए और उन्होंने ऑडियंस पोल का सहारा लिया. जवाब मिला, टिन. उमेश जनता के साथ गए और जीत गए.
इनमें से कौन-सी कंपनी मुख्य तौर पर तीव्र गति की पैसेंजगर रेलगाड़ियों का निर्माण करती है? ऑप्शन थेः टैल्गो, वॉल्वो, सुजुकी या ऑगस्तावेस्टलैंड.

इस सवाल के जवाब में उमेश फिर से उलझ गए और उन्होंने 50-50 लाइफलाइन को लिया. इस तरह सिर्फ टैल्गो और सुजुकी विकल्प ही रह गए. उन्होंने टैल्गो जवाब दिया, और इस तरह वे 3,20,000 रु. जीत गए. 6,40,000 रु. का सवाल थाः इनमें से कौन से नेता किसी सार्क देश के राष्ट्र अध्यक्ष नहीं हैं? ऑप्शन थेः अशरफ गनी, अमीना गुरीब फकीम, विद्या देवी भंडारी या मैत्रीपाल सिरीसेना. उमेश का जवाब था, अमीना गुरीब फकीम और यह एकदम सही था.